जालंधर 29 मार्च (रमेश कुमार) पंजाब के स्कूलों के समय को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल,नए शैक्षणिक सैशन के साथ ही स्कूलों के समय में भी बदलाव होगा। उक्त फैसला पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया है कि 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए सैशन के साथ ही स्कूलों का समय बदलेगा।
जारी हुए आदेशों के अनुसार सभी प्राइमरी, मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे, ये आदेश 30 सितंबर तक लागू रहेंगे। इससे पहले, सभी प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 8:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक था, जबकि मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का समय भी यहीं था।
हालांकि, विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर इस दौरान गर्मी ज्यादा बढ़ी या आपात स्थिति पैदा हुई तो सरकार इससे पहले भी इस संबंध में फैसला ले सकती है।
School Timing Change: School timings changed in Punjab, know the new timings now