जालंधर 9 मार्च (रमेश कुमार) जिले से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम युद्ध नशे विरुद्ध के तहत आज एडीजीपी राम सिंह की अध्यक्षता में भारी पुलिस फोर्स के साथ चौगिट्टी गुरुनानक पूरा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। एडीजीपी राम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज चंडीगढ़ से उच्च अधिकारियों की अगुवाई में पंजाब के विभिन्न जिलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
इसके चलते जालंधर में कई इलाको में यह ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन में 400 से अधिक पुलिस मुलाजिमों के साथ 14 थाना प्रभारी और 11 पुलिस अधिकारी मौजूद है। राम सिंह ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि नशा तस्कर नशे का कारोबार छोड़कर किसी अच्छे काम में लग जाए, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस सर्च अभियान के दौरान रिकवरी भी की गई है।
Heavy police force reached this area of Jalandhar, know what is the matter
1,385