FRONTLINE NEWS CHANNEL

BankFrontline news channelJalandhar

जालन्धर का यह बैंक हो रहा नीलाम कहीं आपका पैसा तो नहीं इस बैंक में?

जालंधर 24 जनवरी (रमेश कुमार) अगर आपका भी खाता पंजाब एंड सिंध बैंक में हैं तो जरा संभल कर। दरअसल, उक्त बैंक अब नीलाम होने वाला है।

ऐसे में अगर आपका इस बैंक में खाता है तो जल्दी से बंद करवा ले नहीं तो आप भी किसी परेशानी में फंस सकते है।  

क्या है मामला 

मामला मॉडल टाऊन स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक का है। शिकायतकर्त्ता कुलविंदर सिंह के अनुसार साल 2011 में उसका Current Account थ, जिसमें करीब 32 लाख रुपए थे। इस दौरान बैंक ने ये सारा पैसा किसी ओर विभाग को दे दिया। कुलविंदर सिंह द्वारा कई बार अपने पैसे को लेकर शिकायत की गई लेकिन उसकी कहीं भी नहीं सुनवाई हुई। इस कदम के बाद कुलविंदर सिंह कोर्ट में पहुंचे। आज इस केस में कुलविंदर सिंह की जीत हुई है। कोर्ट ने इस बैंक की निलामी के आदेश दे दिए है, जो 14 फरवरी को हो जाएगा।

This bank of Jalandhar is being auctioned, is your money somewhere in this bank?

Community-verified icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *