FRONTLINE NEWS CHANNEL

Divya Jyoti jagrati sansthanFrontline news channelJalandhar

जालंधर शहर के नवनिर्वाचित मेयर श्री विनीत धीर पहुंचे दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान आश्रम

जालन्धर 22 जनवरी (रमेश कुमार) जालंधर शहर के नवनिर्वाचित मेयर श्री विनीत धीर पदभार संभालने के बाद दिव्य ज्योति जागृती संस्थान आश्रम पहुंचे।साथ में सौरभ सेठ (पार्षद) पहुंचे। वहां उनकी भेंट गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी सज्जनानंद जी से हुई। स्वामी जी ने उन्हें मेयर पद संभालने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रदान की। मेयर विनीत धीर ने संस्थान द्वारा चलाई जा रही आध्यात्मिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों को खूब सराहा। उन्होंने कहा संस्थान निस्वार्थ भाव से जन मानस की संपूर्ण विश्व में सेवा कर रहा हैं। महा कुंभ में भी संस्थान पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं। यह हमारे शहर के लिए भी गौरव की बात है। स्वामी जी ने मेयर विनीत धीर को संस्थान की फार्मेसी में बनाए जाने वाले आयुर्वेदिक संजीविका के उत्पाद भी भेंट किए। स्वामी जी ने कहा मानव को जब भी कोई पद मिलता है तो वो समाज की सच्चे मन से सेवा करने का एक ईश्वर द्वारा अवसर प्रदान किया जाता हैं। जिसका सदुपयोग करके समाज का कल्याण करने में सभी को एहम भूमिका निभानी चाहिए। इस मौके साथ सुखदेव सिंह, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Newly elected Mayor of Jalandhar city Mr. Vineet Dheer reached Divya Jyoti Jagrati Sansthan Ashram.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *