फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) पंजाब में अब डाक्टरों का बड़ा ऐलान सामने आया है। बताया जा रहा है कि अपनी मांगों के चलते 20 जनवरी से डाक्टरों ने राज्य में हड़ताल का ऐलान कर दिया है, जिसके चलते आम लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जानकारी अनुसार पंजाब में डॉक्टरों ने एक बार फिर से हड़ताल की चेतावनी दी है।
बता दें कि वित्त मंत्री ने चिकित्सकों की एसोसिएशन के साथ 10 जनवरी को बैठक की थी और 14 जनवरी को फिर से डॉक्टरों को बैठक के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह बैठक नहीं हो पाई। जिसके बाद अब सरकार से मांगों को लेकर कोई लिखित आश्वासन न मिलने के चलते डॉक्टरों ने 20 जनवरी से हड़ताल का ऐलान कर दिया है। पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (पीसीएमएसए) की तरफ से 19 जनवरी को हड़ताल का डिटेल कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले भी डाक्टरों ने पूरे पंजाब में हड़ताल की थी। और इसके बाद सीएम भगवंत मान के निर्देशों पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने उनके साथ बैठक की थी। बैठक में उनकी सभी मांगों पर सहमति बन गई थी। इसके बाद ही स्वास्थ्य मंत्री ने खुद बैठक में उनकी हड़ताल समाप्त करते हुए एलान किया था कि सरकार की तरफ से डॉक्टरों की सभी प्रमुख मांगों को पूरा किया जाएगा। इसमें वेतन बढ़ोतरी, पदोन्नति और 24 घंटे सुरक्षा के उचित प्रबंध का इंतजाम करना शामिल था।
Big announcement in Punjab from January 20, people will have to face huge difficulties