जालन्धर (रमेश कुमार) वार्ड नं 10 से आम आदमी पार्टी की ओर से जीत हासिल करने वाले पार्षद बलबीर सिंह बिट्टू जी को उनकी जीत के बाद गुरु अंगद देव पब्लिक स्कूल (सेंट एंड्रयू कॉन्वेंट स्कूल ) तलहन रोड ढिलवां जो कि प्री नर्सरी से 12वीं क्लास तक सी बी एस ई से मान्यता प्राप्त है स्कूल में उन्हें बुलाया गया।वे
सबसे पहले स्कूल के एन.सी.सी. डिपार्टमेंट के बच्चों ने अपनी परेड के जरिए उनका स्वागत किया उसके पश्चात स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुरेश सैनी जी ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात पार्षद बलबीर बिट्टू ने कहा कि वार्ड नंबर 10 से मै और वार्ड नंबर 9 से मेरी पत्नी करमजीत कौर पार्षद बने हैं और आने वाले समय में हमारे क्षेत्र में आने वाले सभी मुश्किलों का हल किया जाएगा
और स्कूल के साथ हम कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और आने वाले समय में जो नया सेशन शुरू होगा उसे सेशन में बलबीर बिट्टू जी स्कूल के साथ खड़े हैं। इस मौके पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर और स्मूह स्टाफ मेंबरों ने श्री बलबीर बिट्टू को उनके पार्षद बनने पर बधाई दी और सम्मान चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
Newly appointed councilor Balveer Singh Bittu was given a grand welcome in Guru Angad Dev Public School.