फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) अगर आप 6, 7 और 8 जनवरी को सरकारी बसों में सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब में 3 दिनों के लिए सरकारी बसों का चक्का जाम रहने वाला है। इसके चलते 6 से 8 जनवरी को पंजाब में पी.आर.टी.सी. और पनबस बसें नहीं चलेंगी। मांगों को लेकर पी.आर.टी.सी. और पनबस कर्मचारी यूनियन ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री रिहायश के सामने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
पी.आर.टी.सी. और पनबस कर्मचारी यूनियन का कहना है कि मंत्रियों द्वारा उनकी मांगों संबंधी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। अधिकारी कई बार उनकी मांगों को पूरा करने का वादा कर चुके हैं लेकिन सब कुछ टाल दिया गया है। उनका कहना है कि अगर तुरंत कोई हल न निकाला गया तो वह बड़े स्तर पर संघर्ष करने को मजबूर होंगे। इसके चलके 3 दिन बसों का चक्का जाम किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देकर गुस्से का इजहार किया जाएगा। इसके तहत बस स्टैंड को बंद करने की भी योजना बनाई जाएगी और निजी बसों को बस स्टैंड में नहीं जाने दिया जाएगा।
Buses will not run in Punjab for 3 days now. Travelers, please pay attention.