FRONTLINE NEWS CHANNEL

ElectionFrontline news channelJalandhar

जालंधर में मेयर को लेकर पेंच फंसने की संभावना बढ़ी, हैरान कर देने वाले नतीजे आए सामने

जालंधर 22 दिसम्बर (रमेश कुमार) शहर में नगर निगम चुनावों को लेकर जो परिणाम सामने आए हैं उन्होंने सभी को चौंका दिया दिया है। क्योंकि एक तरफ जहां जालंधर में ‘आप’ को बहुमत साबित नहीं हुआ है, वहीं कांग्रेस व भाजपा कुछ सीटों पर ही सिमट कर रह गई है, जिसे देखते अब शहर में मेयर को लेकर पेंच फंसने की संभावना ज्यादा बढ़ गई है।

जानकारी अनुसार सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सिर्फ 38 सीटों पर सिमट गई है, वहीं कांग्रेस 25 तो भारतीय जनता पार्टी 19 सीट जीती है। इस तरह से 38 सीटें मिलने के बाद आम आदमी पार्टी अब मेयर बनाने के तिकड़म लगाने में जुट गई हैं। वहीं बात करें अन्य उम्मीदवारों की, जिनमें बसपा (क) का 1 व आज़ाद 2 उम्मीदवार शामिल हैं। अगर ‘आप’ उक्त उम्मीदवारों को पार्टी में शामिल कर भी लेती है तो भी मेयर बनाने में पार्टी असफल रहेगी। वहीं दूसरी तरफ अगर कांग्रेस व भाजपा एक साथ मिल जाते हैं तो आसानी से मेयर बनाया जा सकता है, लेकिन ऐसा संभव नहीं है। अतः अब आम आदमी पार्टी पार्टी अपना मेयर बनाने के लिए क्या क्या जुगाड़ लगाती है, यह आने वाले समय में पता चल जाएगा।

Chances of getting into trouble regarding mayor increased in Jalandhar, surprising results came to the fore

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *