जालंधर, 18 दिसंबर (रमेश कुमार) जालंधर में वार्ड-20 से कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान ने आज रोड शो निकाला। रोड शो में विधायक बावा हेनरी और पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने शिरकत की। विधायक हेनरी ने कहा कि विरोधी दल की धमकी से घबराने की जरूरत नहीं है, कांग्रेसी समर्थकों को जो भी धमकायेगा उसकी खैर नहीं होगी।
पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि विरोधी दल के लोग वोटरों को धमका रहे हैं, धमकी देकर वोट लेने की कोशिश करते हैं, इस धमकी का जवाब वोटर अपने वोट के प्रहार से देगा। उन्होंने कहा कि नेकदिल शरीफ और ईमानदार दीनानाथ को वोट देकर विजयी बनाएं।
राजिंदर बेरी ने कहा है कि दीनानाथ शरीफ, नेकदिल और ईमानदार व्यक्ति हैं, इसलिए कांग्रेस के प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान को जिताएंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पिछले कई साल से दीनानाथ प्रधान दिनरात लोगों की सेवा करते आ रहे हैं, इसलिए अब समय आ गया है कि सभी लोग एकजुट होकर दीनानाथ प्रधान को पार्षद बनाएं।
डोर टू डोर चुनावी कैंपेन में अखलिंदर सिंह, विनोद जायसवाल, अंजली जायसवाल, रामकरन जायसवाल, लवली किराना स्टोर के मालिक, त्रिवेणी जायसवाल, ललित जायसवाल, बबलू सोनी, रजत जायसवाल, राजू सिंह, महेश जायसवाल, ओम शुक्ला, राकेश कुमार, दिनेश पासवान शामिल थे।
इसके अलावा चुनावी कैंपेन में राजन, दीपांशु, निखिल, विवेक, हिमांशु, नरेश, शांति जायसवाल, सरोज जायसवाल, शंकर जायसवाल, प्रदीप पाण्डेय, मुन्नू जायसवाल, दयालू जायसवाल, संगीता जायसवाल, अनसुइया जायसवाल, रीतू जायसवाल, डा. रिंकू जायसवाल, आरती जायसवाल, किम्मी ढंड, नरिंदर ढंड चीनू, इकबाल सिंह, गोपाल गुप्ता शामिल हुए।
दीनानाथ प्रधान के साथ डोर टू डोर कैंपेन में जतिन जायसवाल, ज्योति जायसवाल, खुशबू जायसवाल, सोनिया जायसवाल, बिन्दू जाय़सवाल, मायादेवी, टिंकू जायसवाल, नीतू जायसवाल, अंकित भारती, कमलेश जायसवाल, मनिंदर कौर, सीमा, रिंकी, प्रिया, शालू, नीलम, रीना देवी, अनीता समेत मोहल्ले के कई लोग शामिल थे।