FRONTLINE NEWS CHANNEL

CongressElectionFrontline news channelJalandhar

जालंधर के वार्ड- 20 से कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान को कमल विहार में मिला भारी समर्थन राजिंदर बेरी ने चुनावी दफ्तर का किया उद्घाटन

जालंधर, 13 दिसंबर (रमेश कुमार) जालंधर के वार्ड-20 के कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान के मुख्य चुनावी दफ्तर का आज जिला कांग्रेस के प्रधान व पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने उद्घाटन किया। भारत नगर मेन मार्केट स्थित चुनाव दफ्तर का उद्घाटन करते हुए राजिंदर बेरी ने कहा कि इलाके की लोग आम आदमी पार्टी से त्रस्त है, जिससे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।

राजिंदर बेरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 21 दिसंबर को पोलिंग बूथ पर जाकर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे का बटन दबाकर दीनानाथ प्रधान को कौंसलर बनाना है। कांग्रेस प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान ने राजिंदर बेरी का स्वागत करते हुए कहा कि इलाके के लोगों के प्यार और आशीर्वाद से वार्ड-20 को भारी मतों से जीतेंगे।

इसके बाद दीनानाथ प्रधान ने वार्ड के कमल विहार में डोर टूट डोर प्रचार किया। दीनानाथ प्रधान ने कमल विहार के शिव मंदिर में मत्था टेककर घर-घर जाकर वोट मांगे। कमल विहार के लोगों ने दीनानाथ प्रधान को गले लगाते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस के चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर भारी मतों से जिताएंगे।

दीनानाथ प्रधान को महिलाओं का पूरा सहयोग मिल रहा है। कमल विहार में प्रचार के दौरान महिलाओं ने दीनानाथ प्रधान पर फूलों की वर्षा की। महिलाओं ने दीनानाथ प्रधान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए घर-घर जाकर वोट मांगे। डोर टू डोर चुनावी कैंपेन में सिमरनजीत सिंह, विनोद जायसवाल, अंजली जायसवाल, रामकरन जायसवाल, लवली किराना स्टोर के मालिक, त्रिवेणी जायसवाल, ललित जायसवाल, अखलिंदर सिंह, बबलू सोनी, रजत जायसवाल, राजू सिंह, महेश जायसवाल, ओम शुक्ला, राकेश कुमार शामिल थे।

इसके अलावा चुनावी कैंपेन में राजन, दीपांशु, निखिल, विवेक, हिमांशु, नरेश, शांति जायसवाल, सरोज जायसवाल, शंकर जायसवाल, प्रदीप पाण्डेय, मुन्नू जायसवाल, दयालू जायसवाल, संगीता जायसवाल, अनसुइया जायसवाल, रीतू जायसवाल, डा. रिंकू जायसवाल, आरती जायसवाल, किम्मी ढंड, नरिंदर ढंड चीनू, इकबाल सिंह, गोपाल गुप्ता शामिल हुए।

दीनानाथ प्रधान के साथ डोर टू डोर कैंपेन में जतिन जायसवाल, ज्योति जायसवाल, खुशबू जायसवाल, सोनिया जायसवाल, बिन्दू जाय़सवाल. मायादेवी, टिंकू जायसवाल, नीतू जायसवाल, अंकित भारती, कमलेश जायसवाल, मनिंदर कौर, सीमा, रिंकी, प्रिया, शालू, नीलम, रीना देवी, अनीता समेत मोहल्ले के कई लोग शामिल थे।

Congress candidate from Ward-20 of Jalandhar, Dinanath Pradhan, got huge support in Kamal Vihar. Rajinder Beri inaugurated the election office.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *