FRONTLINE NEWS CHANNEL

ElectionFrontline news channelJalandhar

जालंधर के वार्ड- 20 में ढहा AAP का किला, केके वर्मा, डा. रेनू वर्मा, राजीव दुग्गल समेत कई AAP नेता कांग्रेस में शामिल

जालंधर, 12 दिसंबर (रमेश कुमार) जालंधर के वार्ड-20 में आज AAP का किला ढह गया। AAP के वरिष्ठ नेता केके वर्मा उनकी पत्नी डा. रेनू वर्मा, राजीव दुग्गल और उनके समर्थकों ने आज कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लिया। जिससे कांग्रेस प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान की जीत तय हो गई है।

कांग्रेस के जिला प्रधान और पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने आज वार्ड-20 के प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान के साथ सूर्या एंक्लेव स्थित AAP के वरिष्ठ नेता केके वर्मा, उनकी पत्नी डा. रेनू वर्मा, राजीव दुग्गल समेत कई वर्करों को कांग्रेस में शामिल करवाया। 

कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद केके वर्मा, उनकी पत्नी डा. रेनू वर्मा, राजीव दुग्गल और उनके समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान को भारी मतों से जीत दिलाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि सही मायने से कांग्रेस ही जालंधर का भला कर सकती है। 

केके वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार अपने वर्करों के साथ धक्का कर रही है। AAP के वर्करों को उनके नेता लोग तवज्जो नहीं दे रहे हैं, जिससे AAP की करारी हार तय है। उन्होंने कहा कि सूर्या एंक्लेव समेत पूरे इलाके में कांग्रेस प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान की जीत सुनिश्चत है।

AAP’s fort collapsed in Ward-20 of Jalandhar, many AAP leaders joined Congress

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *