जालंधर (रमेश कुमार) पंजाब में नवंबर के महीने छुट्टियों की भरमार है। पहले दिवाली को लेकर छुट्टियां रही और अब एक बार फिर लगातार 3 छुट्टियां आ रही हैं। इसलिए जो लोग कहीं घूमने-फिरने की सोच रहे हैं वह आसानी से प्लान बना सकते हैं।
पंजाब में इस हफ्ते यानी कि 15, 16 और 17 नवंबर को छुट्टी रहेगी। आपको बता दें कि 15 नवंबर (शुक्रवार) को श्री गुरु नानक देव जी का गुरुपर्व है, जिस कारण सरकारी छुट्टी रहेगी।
इसके बाद 16 नवंबर (शनिवार) को शहीद करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस है। इसके मद्देनजर पंजाब सरकार द्वारा छुट्टी घोषित की गई है। इसके अलावा 17 नवंबर (रविवार) को भी छुट्टी रहेगी। इस तरह 15, 16 और 17 नवंबर को लगातार 3 सरकारी छुट्टियां रहेंगी और राज्य के सभी शैक्षणिक और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।
If you are planning to travel then definitely read this news, 3 consecutive holidays are coming.
1,392