FRONTLINE NEWS CHANNEL

CrimeFiringFrontline news channelJalandhar

अब जालंधर के इस इलाके में चली गोली, घायल क्रिमिनल की तलाश में जुटी पुलिस

पंजाब डेस्क: जालंधर के तिलक नगर से गोली चलने की खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि गोली एक क्रिमिनल प्रिंस बिल्ला को लगी है जो साल पहले जेल से बाहर आया था। गोली प्रिंस की जांघ को चीरती हुई चली गई। घायल अवस्था में परिजन बिल्ला को अस्पताल ले गए। वहीं पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस बिल्ला की तलाश कर रही थी।

थाना भार्गव कैंप ने बिल्ला के खिलाफ असलहा एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं प्रिंस बिल्ला को घायल हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। बिल्ला ने स्टाफ से कहा था कि वह कार ड्राइवर है। वह घर लौट रहा था कि रास्ते में लुटेरों ने उसे घेर कर उससे मोबाइल छीना तो उसने उनका मुकाबला किया और लुटेरों ने उसे गोली मार दी जो उसकी जांघ पर लगी। 

स्टाफ ने प्रिंस बिल्ला का इलाज शुरू कर किया और पुलिस को सूचित किया। जब तक पुलिस अस्पताल में पहुंची तब तक उसके परिवार उसे सिविल अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पताल में ले गए। वहीं प्रिंस बिल्ला को लेकर एस.एच.ओ. अशोक शर्मा ने बताया कि प्रिंस के पास हथियार होने की आशंका जताई गई है जिसे चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि प्रिंस पर पहले से ही कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं

Now the police is searching for the criminal who was injured by the bullet in this area of ​​Jalandhar.

Community-verified icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *