FRONTLINE NEWS CHANNEL

FarmerFrontline news channelJalandhar

पंजाब में किसानों के धरने के बीच स्कूली बच्चे परेशान…पढ़ें पूरी खबर

जालंधर (नवदीप) पंजाब में किसानों के धरने से स्कूली बच्चे बेहद मुश्किल में रहे। दरअसल, किसानों के धरने से हाईवे बंद था और वहां मौजूद DPS स्कूल के बच्चे घंटों जाम में फंसे रहे, यहां तक कि उनके अभिभावकों को भी अपने बच्चों को लेकर आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी।

बता दें कि किसानों द्वारा नेशनल हाईवे (जालंधर-लुधियाना रोड) पर मैकडोनलज के सामने धरना दिया गया। वहीं पुलिस ने पी.ए.पी. चौक पूरी बंद कर दिया। सरकार द्वारा उनकी मांगे पूरी ना करने के कारण किसानों को 21 अक्टूबर को नेशनल हाईवे (जालंधर-लुधियाना रोड) पर मैकडोनलज के सामने धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

जत्थेदार जंडियाला ने यह भी बताया कि डी. ए.पी. खाद मामले को लेकर कृषि पदाधिकारी की विजिलेंस जांच कराने की भी मांग की गई है। उन्होंने कहा कि डी. ए.पी. खाद न मिलने से दोआबा क्षेत्र के तमाम किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

School children in trouble amid farmers' protest in Punjab...read full news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *