FRONTLINE NEWS CHANNEL

AccidentCrimeDeathFrontline news channelJalandhar

जालंधर में मां के साथ दवाई लेने गए बेटे के साथ दर्दनाक हादसा

जालंधर (नवदीप) बस्ती शेख निकट घास मंडी चुंगी के पास अपने परिजन की दवाई लेकर लौट रहे 14 वर्षीय किशोर को पीछे से टाटा 407 की गाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान गाड़ी के टायर के नीचे किशोर का सिर आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे तुरंत प्राइवेट अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया और इसके साथ आरोपी की जमकर छित्तर परेड की। गंभीर हालत में घायल किशोर जिसकी पहचान विशाल पुत्र स्व. सुभाष चंद्र निवासी गुरु हरगोबिंद कालोनी बस्ती शेख के तौर पर हुई है। उसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सब इंस्पैक्टर जसबीर सिंह ने मौके पर पहुंच कर आरोपी गाड़ी चालक अंकक्ष कुमार पुत्र बाल गोबिंदर निवासी यू.पी. हाल परागपुर रोड को हिरासत में लिया। लोगों का आरोप था कि आरोपी ने नशा किया हुआ है, जिसके चलते देर रात पुलिस उसे मैडीकल के लिए सिविल अस्पताल लाई।

जानकारी के मुताबिक विशाल के पिता की करीब 8 महीने पहले मौत हो गई थी और उसकी 2 बहनें भी है। उसकी मां कामकाज कर घर का खर्चा चलाती है। विशाल करीब 9 बजे अपनी मां के साथ अपने परिजन की दवाई इलाके में एक मैडीसन शॉप से लेकर वापस घर लौट रहा था। इसी बीच हादसे में उसकी जान चली गई। वही यह भी पता चला है कि आरोपी अंकक्ष टाटा 407 के पीछे लैंटर डालने वाली प्रैशर मशीन लेकर जा रहा था। काला संघिया रोड के पास वह काम खत्म कर वापस शहर की तरफ जा रहा था तभी मां की आंखों के सामने किशोर को अपनी चपेट में ले लिया था।

Tragic accident with son who went with mother to get medicines in Jalandhar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *