FRONTLINE NEWS CHANNEL

CrimeFrontline news channelJalandharRobbery

जालंधर में लुटेरों का आतंक वारदात में हुए असफल तो कर दिया कांड

जालन्धर 29 अगस्त (रमेश) जालंधर में चोरों व लुटेरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यहां के मकसूदा चौक से लूटपाट का नया मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गत देर रात बेखौफ लुटेरों ने मकसूदा चौक के पास बाइक सवार नेट प्लस कंपनी के कर्मी को शिकार बनाया। उन्होंने कर्मचारी से उसका फोन छीनने की कोशिश की पर युवक ने उनका विरोध किया। फोन न देने पर आरोपियों ने गुस्से में आकर तेजधार हथियार युवक का हाथ काट दिया। पीडित युवक की पहचान सन्नी के रूप में हुई है।

खबर मिली है कि आरोपी हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए। राहगिरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Terror of robbers in Jalandhar, if they fail in the crime then they commit a crime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *