FRONTLINE NEWS CHANNEL

CrimeFrontline news channelIndian medical associationJalandharKolkata

कोलकाता में हुई घटना के रोष में पीड़िता डॉक्टर के हक में उतरी जालंधर आई.एम.ए.

जालन्धर (रमेश कुमार) आईएमए कोलकाता के आर जी कार अस्पताल में अपने मृत सहकर्मी के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए आज आईएमए हाउस जालन्धर में डॉक्टर बड़ी संख्या में एकत्र हुए। 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से गैर आवश्यक चिकित्सा सेवाओं को 24 घंटे के लिए बंद करने के आईएमए के राष्ट्रीय आह्वान के जवाब में आयोजित कार्यक्रम में 200 से अधिक डॉक्टरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आईएमए जालंधर शाखा का नेतृत्व अध्यक्ष 2024 डॉ. दीपक चावला, सम्मानित संप्रदाय डॉ. अर्चना दत्ता, वित्त संप्रदाय डॉ. अभिषेक कुमार ने किया। डब्ल्यूडीडब्ल्यू जालंधर के सदस्य डॉ. दीपाली लूथरा, डॉ. अनुपमा चोपड़ा, डॉ. उपस्थित थे अनुपमा सग्गर, डॉ. शिखा चावला, डॉ. सुषमा चावला, डॉ. मीनाक्षी सूद, डॉ. अर्पणा चोदहा, डॉ. मीनाक्षी आनंद, डॉ. लवली राजदान, डॉ. ज्योति सूद आदि। डॉ सीमा पसरीचा ने FOGSI जालंधर का प्रतिनिधित्व किया। वह चाहती थीं कि डॉक्टर घरेलू मदद से लेकर अस्पतालों में कार्यकर्ताओं को मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करें। उनका विचार था कि आम लोगों के विशाल बहुमत की मानसिकता को बदले बिना, ऐसे जघन्य अपराध होते रहेंगे। वरिष्ठ सदस्य जैसे डॉ. विग, डॉ. वासुदेव, डॉ. रवि पॉल, डॉ. यश शर्मा, डॉ. योगेश्वर सूद, डॉ. कमल गुप्ता, डॉ. सतपाल गुप्ता, डॉ. सिद्धू, डॉ. दहिया, डॉ. आरएस बल, डॉ. बलजीत जोहल, डॉ. टीएस रंधावा, डॉ. जेपी सिंह , डॉ. पवन गुप्ता आदि उपस्थित रहे और अपने विचार प्रस्तुत किये। उपस्थित सभी सदस्य इस बात पर सहमत थे कि बुनियादी शिक्षा बहुत जरूरी है। लोगों की सोच और मानसिकता को बदलने के लिए बुनियादी शिक्षा और उचित पालन-पोषण बहुत जरूरी है। कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के कदमों पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में इंडियन डेंटल एसोसिएशन, जालंधर शाखा के सदस्यों जैसे डॉ. बलबीर सिंह परहार, डॉ. भूपिंदर सिंह परहार, डॉ. निधि परहार, डॉ. रजत सरीन, डॉ. सचिन और अन्य ने भी भाग लिया। आईडीए जालंधर ने आईएमए जालंधर को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया। चिकित्सा प्रतिनिधि संघ पीएमआरए भी बड़ी संख्या में उपस्थित था। आईएमए जालंधर ने आज शाम 6 से 7 बजे तक मॉडल टाउन जालंधर में आयोजित किए जा रहे कैंडल मार्च में शामिल होने की योजना बनाई है।

200 doctors of Jalandhar showed solidarity in anger over the incident in Kolkata

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *