जालंधर 4 अगस्त (रमेश कुमार) वार्ड नंबर 4 के स्टार पैराडाइज कॉलोनी होशियारपुर रोड जालंधर में रविवार दिनांक 01-09 2024 सुबह 10:00 बजे मां चिंतपूर्णी का भव्य मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास बड़े धूमधाम से किया गया। इस मौके पर भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर पंजाब प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया सचिव प्रशांत गंभीर ने मंदिर कमेटी के साथ एक विशेष बैठक की एवं प्रबंधक कमेटी को आश्वासन दिलवाया कि वह हर तरह की सेवा के लिए मंदिर कमेटी के साथ हैं इस मौके पर कॉलोनी के प्रधान सुरेंद्र कश्यप एवं सुधीर चड्डा ने कहा कि कॉलोनी वासियो में मंदिर को लेकर एक विशेष उत्साह है एवं मंदिर प्रबंधक की पूरी टीम द्वारा माई हीरा गेट के चिंतपूर्णी मंदिर में एक कार्ड मां चिंतपूर्णी के चरणों में अर्पित करके देवी मां से आशीर्वाद लिया गया इस मौके पर कुलदीप रेहान ने कहा कि मां चिंतपूर्णी की सेवा से सब काम संपूर्ण होते हैं कॉलोनी में मंदिर बनने से नौजवानों को धर्म के राह पर चलने की भी प्रेरणा मिलेगी इस मौके पर मंदिर प्रबंधक कमेटी में अमर गुप्ता अमर गुप्ता दविन्द्र लाडी, रजिंद्र शर्मा, विशाल वड़ैच, मगी लाल, प्रहलाद सिंह, भागयनरायन , रमन कुमार व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे
Bhoomi pujan and foundation stone of the grand temple of Maa Chintpurni was done in Star Paradise Colony, Jalandhar.