FRONTLINE NEWS CHANNEL

CrimeFrontline news channelMurderPattiTaran tarnTarantaaran

बड़ी वारदात, निहंग सिंहों ने घर में घुस की युवक की ह/त्या

पट्टी (नवदीप) पट्टी में निहंगों द्वारा एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना पट्टी के वार्ड नंबर 6 की बताई जा रही है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें निहंग सिंह कुछ लोगों से विवाद करते नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि 6 निहंग सिंह एक घर में घुस जाते हैं और इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्का-मुक्की होती है, फिर निहंग सिंह तेजधार हथियारों से युवक की हत्या कर देते हैं। मृतक की पहचान शम्मी कुमार पुरी के रूप में हुई है। निहंग सिंहों द्वारा शख्स के बेटे की कलाई भी काट दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

Big incident, Nihang Singhs entered the house and murdered the young man.

Community-verified icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *