जालंधर (नवदीप): यहां के सुच्ची पिंड के पास आर्मी की गाड़ी को पीछे से आकर ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में गाड़ी में बैठे 5 जवान बुरी तरफ फंस गए, जिन्हें बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ लेकिन उन्हें गंभीर चोटे आई है। यह सारी घटना वहां लगे सी.सीटी.वी. कैमरे में कैद हो गई।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से जानकारी मिली थी कि लंबा पिंड और सूची पिंड चौक के रोड के बीच आर्मी की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है।
बताया जा रहा है कि आर्मी की गाड़ी पीएपी चौक से पठानकोट चौक की तरफ जारी थी। गाड़ी में में 5 आर्मी के जवान बैठे हुए थे, इस दौरान पीछे से आ रहे 16 टॉयर ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान आर्मी की गाड़ी पलट गई और 5 जवान घायल हो गए हैं। बड़ी मुश्किल से गाड़ी में से 5 जवानों को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गनीमत यह रही है की जानी नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल ट्रक ड्राइवर फरार है, जिसकी तालाश की जा रही है।
Big accident in Jalandhar, Army truck overturned on the highway, 5 soldiers got stuck in the middle.