18 जुलाई नूरमहल (रमेश कुमार) दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, नूरमहल आश्रम में संरक्षण प्रकल्प के अंतरगत, पर्यावरण की संभाल के लिए पौधारोपण किया गया। जिसमें विशेष रूप से श्री हिमांशु अग्रवाल, डिप्टी कमिश्नर, जालंधर, श्री अमनपाल सिंह, एस. डी. एम. फ़िलौर, श्री राजीव खोसला, नायब तहसीलदार, नूरमहल ने उपस्थित होकर पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि वृक्षों से धरती स्वर्ग तुल्य लगती है। हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने ही नहीं बल्कि इसका ध्यान भी रखना चाहिए।
इस मौके पर स्वामी गिरिधरानन्द जी ने कहा कि प्रकृति में हरियाली लाने से मनुष्य के जीवन में खुशहाली आती है। क्यूंकि अगर वृक्ष नहीं रहेंगे तो जीवन भी नहीं रहेगा। आज इन्सान अपने साधन अपनी गाड़ी, स्कूटर इत्यादि तो छाया में खड़ा करना चाहता है परन्तु इसके लिए वृक्ष लगाना अपनी जिम्मेदारी नहीं समझता।
Saplings were planted under the conservation project at Divya Jyoti Jagrati Sansthan, Noormahal Ashram.