जालंधर (रमेश कुमार) शिरोमणि अकाली दल की बगावत के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली खबर के अनुसार अकाली दल ने जालंधर वेस्ट से ऐलान उम्मीदवार सुरजीत कौर से किनारा कर लिया गया है। सुरजीत कौर की बागी गुट से नजदीकी के चलते अकाली दल ने बड़ा ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि 21 जून को सुरजीत कौर ने नोमिनेशन किया था। उन्होंने बीबी जगीर कौर की मौजूदगी में पर्चा भरा था।
शिरोमणि अकाली दल के कार्यालय से ये खबर सामने आई है कि अकाली दल ने जालंधर वेस्ट उच चुनाव की उम्मीदवार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। सुरजीत कौर से अकाली ने खुद को अलग कर लिया है। बता दें अकाली दल ने सुरजीत कौर को जालंधर वेस्ट उप चुनाव में अपना उम्मीदवार ऐलान किया। चर्चा है कि अकाली दल बीएसपी को समर्थन दे सकता है। गौरतलब है कि अगर सुरजीत कौर चुनाव लड़ती है तो ईवीएम में उनका चुनाव निशान तकड़ी की होगा।
Big stir in Jalandhar West by-election, Akali Dal’s big announcement amid rebellion