FRONTLINE NEWS CHANNEL

CrimeFrontline news channelJalandhar

जालन्धर के मॉडल टाउन में सुबह-सुबह Shocking वारदात

जालंधर 24 जून (रमेश कुमार) शहर के मॉडल टाउन पर सुबह-सुबह बड़ी घटना की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां बुजुर्ग दंपती को लुटेरा ने निशाना बनाया। 

जानकारी के अनुसार घटना सुबह 9 बजे की है, जब दंपती एक्टिवा पर सवार होकर माडल टाउन से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि महिला आंखे चेक करवाने के लिए पति के साथ एक्टिव पर जा रही थी। इसी बीच जब दोनों केक हाउस के बाहर से गुजर रहे थे तो एक लड़का काले रंग के बाइक पर आया और महिला के कान की बाली छीनते हुए फरार हो गया। इस पूरे मामले की शिकायत थाना नंबर 6 में दी , जिस पर पुलिस ने अपनी टीम को बुलाकर मौके पर कैमरे चैक करने के आदेश दिए।

Shocking incident early morning in Model Town of Jalandhar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *