FRONTLINE NEWS CHANNEL

Bhartiya Janta partyDeathFrontline news channelJalandhar

जालन्धर के पूर्व MLA तथा भाजपा नेता के बेटे का निधन

जालंधर (नवदीप) जालंधर में एक दुखदायी खबर सामने आई है। दरअसल, पूर्व विधायक व भाजपा नेता सरबजीत मक्कड़ के बेटे का निधन होने की सूचना मिली है। इस दौरान परिवार में शोक की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार एमएलए सरबजीत मक्कड़ के छोटे बेटे कंवर की कुछ दिन पहले सर्जरी हुई थी। इसके बाद उसकी तबीयत खराब ही चल रही थी।

यह भी बताया जा रहा है कि सरबजीत सिंह के बेटे कंवर को बीमारी के चलते दिल्ली के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कवराया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखदायी घटना से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

Former MLA of Jalandhar and son of BJP leader passes away

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *