चंडीगढ़: मोहाली के गांव माजरा के यूनियन बैंक के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा गोली चलाने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा आरोपी गुरिंदर सिंह को काबू कर लिया गया है। इस मामले में पूछताछ जारी है और पीड़ित का बयान भी लिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित गांव माजरा का निवासी है तथा पीड़ित की मां का यूनियन बैंक में अकाउंट है। वह बैंक अपनी माता के साथ पैसे निकलवाने आया था, परन्तु बैंक का गेट न खुलने पर उसकी बैंक के सिक्योरिटी गार्ड से बहस बाजी हो गई, जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी बंदूक से गोली चला दी। सिक्योरिटी गार्ड की इस हरकत से पीड़ित को गोली लग गई, जिसके चलते उसे चंडीगढ़ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Security guard of Union Bank shoots customer, condition critical