FRONTLINE NEWS CHANNEL

ChandigarhFrontline news channelJalandharWeather

पंजाब में जारी हुआ Alert, जानें अपने शहर का हाल

चंडीगढ़ (नवदीप मेहता) पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। भारतीय मौसम विभाग ने पंजाब के विभिन्न जिलों में 16 जून से 20 जून तक मौसम को लेकर चेतावनी जारी कि है। 16 जून को तीखी गर्मी की चेतावनी है। जिसके चलते पंजाब के फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, संगरूर, मानसा व बरनाला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ 17 जून को रेड अलर्ट जारी किया है। जिस दौरान उक्त जिलों में काफी भयंकर गर्मी पड़ने वाली है। यही नहीं तापमान 48-50 डिग्री तक पहुंचने की भी संभावना है।
18 जून को पंजाब के जिलों में यैलो अलर्ट जारी किया किया है। इस दौरान फिरोजपुर, फरीदकोट व मोगा में तीखी गर्मी की चेतावनी है। कुछ स्थानों पर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और तेज हवाओं की संभावना है। मौसम में बदलाव के चलते 19 जून को तूफान/बिजली की गरज व तूफान की चेतावनी जारी हुई है। कई जिलों में आंधी/तूफान का यैलो अलर्ट जारी हुआ है। जिसके चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा लेकिन खतरा बरकरार रहेगा।

जारी हुई हिदायतें:

हाईड्रेट रहे- तीखी गर्मी दौरान ज्यादा से ज्यादा तरल पर्दाथों व पानी का सेवन करें।
घर के अंदर रहें- तूफान के दौरान घरके अंदर रहें और बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल कम करें।
अपडेट रहें-मौसम की अपडेट के साथ रहें और स्थानिय प्रशासन की आदेशों का पालन करें।

Alert issued in Punjab, know the condition of your city

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *