FRONTLINE NEWS CHANNEL

FireFrontline news channelJalandhar

जालंधर के आबादी कोट राम दास में AC फटने से घर में हुआ धमाका ! लगी भयानक आग

जालंधर (रमेश कुमार) : मोहल्ला कोट रामदास में धमाका होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार लद्देवाली यूनिवर्सिटी रोड पर प्रताप पैलेस के सामने पढ़ते मोहल्ला कोट रामदास में आज दोपहर ए.सी. में धमाका हो गया। इस दौरान घर में भयंकर आग लग गई, जिसमें घर में पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि आग शबनम सैलून के ऊपर स्थित घर में लगी है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित शबनम पत्नी वरिंदर सिंह ने बताया कि 3-4 दिन पहले जब तेज आंधी दौरान भी उनके घर पर आसमानी बिजली गिर जाने के कारण काफी नुकसान हुआ था, लेकिन आज तो पूरा घर ही जलकर राख हो गया है। शबनम के अनुसार आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया गया था। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब एक घंटा देरी से पहुंची। इसी कारण फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही सब कुछ जलकर राख हो गया। उसने बताया कि 10 लाख के करीब उनका नुकसान हुआ है। मौके पर थाना सूर्य एनक्लेव की पुलिस भी पहुंच गई थी

Explosion in house due to AC explosion in Jalandhar’s Kot Ram Das! a terrible fire

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *