FRONTLINE NEWS CHANNEL

पंजाब में अब तक इतने फीसदी वोटिंग, बठिंडा सबसे आगे, जानें अपने जिले का हाल

बठिंडा: पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग का काम लगातार जारी है। भीषण गर्मी के दौरान भी लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। दोपहर 1 बजे तक की बात करें तो पूरे पंजाब में 37.80 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। वोट डालने के मामले में बठिंडा जिला पूरे पंजाब से आगे रहा है। दोपहर 1 बजे तक बठिंडा जिले में सबसे ज्यादा 41.17 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। 

जानें अपने जिले की स्थिति

अन्य जिलों की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक अमृतसर में 32.18 फीसदी, श्री आनंदपुर साहिब में 37.43 फीसदी, फरीदकोट में 36.82 फीसदी, फतेहगढ़ साहिब में 37.43 फीसदी, फिरोजपुर में 39.74 फीसदी, गुरदासपुर में 39.05 फीसदी, होशियारपु में 37.07 फीसदी मतदान हुआ। जालंधर में 37.95 प्रतिशत, खडूर साहिब में 37.76 प्रतिशत, लुधियाना में 35.16 प्रतिशत, पटियाला में 39.73 प्रतिशत और संगरूर में 39.85 प्रतिशत मतदान हुआ। बता दें कि वोटिंग का काम शाम 6 बजे तक चलेगा।

This is the percentage of voting in Punjab so far, Bathinda is at the forefront, know the condition of your district.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *