बठिंडा : पंजाब में मतदान का काम लगातार जारी है। अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो अब तक पूरे पंजाब से बठिंडा जिला सबसे आगे चल रहा है। यहां अब तक 26.56 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।
इसके साथ ही संगरूर जिला 26.26 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर है। अन्य जिलों की बात करें तो अब तक गुरदासपुर में 24.72 फीसदी, अमृतसर में 20.17, खडूर साहिब में 23.46, जालंधर में 24.59, होशियारपुर में 22.74, श्री आनंदपुर साहिब में 23.99, लुधियाना में 22.19, फतेहगढ़ साहिब में 22.69 फीसदी, फरीदकोट में 22.69 फीसदी, फिरोजपुर में 25.73 फीसदी और पटियाला में 25.18% वोट पड़ चुके हैं। मतदान केंद्रों के बाहर वोट देने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी हैं और उन्हें गर्मी से बचाने के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं।
Highest voting in this district of Punjab so far, know the condition of other districts