FRONTLINE NEWS CHANNEL

Aam admi partyAccidentDeathFrontline news channelJalandhar

जालन्धर में नेशनल हाईवे पर भयानक हादसा, AAP कार्यकर्ता की दर्दनाक मौ’त

जालंधर (रमेश कुमार): जालंधर-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव थाना मकसूदां के अंतर्गत गांव लिद्दड़ां के पास दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि लिद्दड़ां पुल के पास खड़े टिप्पर से एक एर्टिगा कार टकराई है। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे दौरान कार में सवार आम आदमी पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता डॉ. महेंद्रजीत सिंह जी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी मिली है कि महेंद्रजीत करतारपुर में चुनावी जलसे में जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। बता दें कि महिंदरजीत डाक्टर विंग महासचिव पंजाब थे।

Horrible accident on National Highway in Jalandhar, painful death of AAP worker

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *