FRONTLINE NEWS CHANNEL

Frontline news channelJalandharPioneer International Public SchoolSchool

पायनियर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (रूढ़का कलां) में ‘मदर्स डे’ मनाया गया

12 मई (रमेश कुमार) पायनियर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (रूढ़का कलां) में ‘मदर्स डे’ मनाया गया। स्कूल में के. जी. कक्षा के विद्यार्थियों की माताओं को आमंत्रित किया गया तथा कुछ रोचक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई। सर्वप्रथम स्कूली छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। फिर माताओं द्वारा कुछ अलग गतिविधियाँ आयोजित की गईं जिनमें उन्होंने सक्रिय रूप से भाग लिया। माताओं की प्रस्तुति देख पूरा विद्यालय तालियों से गूंज उठा। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन श्री सुखविंदर बैंस, प्रिंसिपल श्रीमती बलविंदर कौर बैंस जी और सभी स्टाफ सदस्यों ने आए हुए अभिभावकों का धन्यवाद किया और उन्हें मदर्स डे की बधाई दी। इसके साथ ही प्रिंसिपल बलविंदर कौर ने आए हुए सभी अभिभावकों से आने वाले चुनाव में एक जिम्मेदार नागरिक बनकर वोट करने की भी अपील की.

Mother’s Day celebrated at Pioneer International Public School (Roorhka Kalan)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *