FRONTLINE NEWS CHANNEL

Frontline news channelMalerkotlaMurder

सुबह स्कूल आ रहे टीचर की बेरहमी से ह+त्या, फैली सनसनी

शेरपुर: ब्लॉक शेरपुर के अधीन आते गांव वजीधपुर बधेशा में सरकारी प्राइमरी स्कूल के अध्यापक की आज सुबह बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह गिल एस.एच.ओ. थाना शेरपुर पुलिस ने बताया कि साहिब सिंह जुझार सिंह नगर मालेरकोटला का रहने वाला था और सरकारी प्राइमरी स्कूल वजीदपुरा बधेशा में प्राइमरी टीचर के पद पर कार्यरत था।

उन्होंने बताया कि आज सुबह जब वह मालेरकोटला से वजीधपुर बधेशा अपनी ड्यूटी पर आ रहा था तो वजीधपुर बधेशा के पास गंदे नाले पर अज्ञात व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों से उसकी हत्या कर दी। मृतक साहिब सिंह की छाती में लोहे का हथियार घुसा हुआ है।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर पुलिस पार्टी द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह गिल ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और इस हत्याकांड में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Brutal murder of a teacher coming to school in the morning, sensation spread

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *