बटाला : बटाला के निकटवर्ती गांव खासांवाली में एक ससुराल परिवार द्वारा अपनी नवविवाहिता बहू को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। जानकारी देते हुए थाना डेरा बाबा नानक के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि मोनिका पुत्री माना मसीह निवासी कलानौर, जिसकी करीब 6 महीने पहले सूरज पुत्र दर्शन निवासी गांव खासांवाली से शादी हुई थी। उसके पति सूरज ट्रक ड्राइवर का काम करता है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मोनिका को उसके पति सहित ससुर दर्शन और सास बलविंदर ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। एस.एच.ओ. ने बताया कि इस संबंध में सूचना मिलले ही उन्होंने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए मृतका के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला में भेज दिया है और इस संबंध में थाना डेरा बाबा नानक में मृतक की मां मीनू मसीह के बयानों पर पति सूरज सहित सास और ससुर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Shame on humanity: In-laws beat daughter-in-law to death