जालंधर (रमेश कुमार) : शुक्रवार दोपहर पठानकोट चौक पर एक टैंकर बेकाबू हो गया। देखते ही देखते टैंकर में आगे जो भी वाहन आया उसे घसीटता ले गया। टैंकर ने करीब 8 गाड़िया और 4 ऑटो अपनी चपेट में लिए जिसके बाद जाकर वह रुका।
बताया जा रहा है कि टैंकर चालक को या तो नींद आ गई थी या फिर वह किसी नशे में था। इस हादसे में कई गाड़िया बुरी तरह से श्रतिग्रस्त हो गई। पुलिस को मानें तो घायलों की गिनती 15 के करीब है जिनमे से 5 लोगों की टांगों पर फैक्चर आए है जबकि दो लोग गंभीर रूप से भी घायल है। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है।
चौक पर भी तैनात पुलिस टीम ने ड्राइवर को काबू कर लिया है और टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल किसी प्रकार का जानी नुकसान होने की सूचना नहीं है। जांच के लिए थाना 8 की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।