FRONTLINE NEWS CHANNEL

AccidentFrontline news channelJalandhar

Breaking: जालन्धर के निगम कमिश्नर का Accident, तस्वीरों में देखें मौके के हालात

जालंधर (रमेश कुमार): नगर निगम जालंधर के कमिश्नर तथा आई ए एस अधिकारी गौतम जैन का एक्सीडेंट हो गया परंतु वह बाल बाल बच गए।
गौरतलब है कि गौतम जैन आज सुबह जालंधर से चंडीगढ़ निकले क्योंकि उन्हें हाईकोर्ट जाना था । रास्ते में बलाचौर से थोड़ा आगे उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और काफी क्षतिग्रस्त हो गई । एक्सीडेंट इतना भयानक था कि कार के एयर बैग तक खुल गए ।
घटना के समय कमिश्नर के साथ उनका ड्राइवर और एक गनमैंन था जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। एक्सीडेंट से पहले कमिश्नर की कार किसी दूसरी कार से टकराई और बाद में डिवाइडर में जा घुसी ।

Breaking: Jalandhar Corporation Commissioner’s accident, see the situation of the spot in pictures

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *