जंडियाला (रमेश कुमार) पायनियर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (रुड़का कलां) ने नए सत्र की शुरुआत में दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक करियर काउंसलिंग का आयोजन किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिसमें सी टी इंस्टीट्यूट की मुख्य सलाहकार अंजलि एवं श्री नवदीप सिंह जी ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बहुत अच्छे ढंग से समझाया। जिससे विद्यार्थी और उनके अभिभावक बहुत खुश हुए और उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती बलविंदर बैंस की इस पहल की सराहना की।
Pioneer International Public School organizes educational career counseling for students