चंडीगढ़ : दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध के मद्देनजर आज पूरे देश में सोशल मीडिया कैंपेन लांच की गई है, वहीं पंजाब में भी AAP ने सोशल मीडिया कैंपेन लॉन्च किया है, जिसके तहत AAP नेताओं ने सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल की DP लगाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उक्त मुहिम की शुरुआत की है, जिसके तहत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी-अपनी DP बदल दी है तथा वहां पर अरविंद केजरीवाल की डी.पी. लगाई गई है। ‘मोदी का सबसे बड़ा डर – केजरीवाल’ मुहिम को सी.एम. मान ने आगे बढ़ाया है।
बता दें कि आज पूरे देश में सोशल मीडिया पर डी.पी. कैंपेन की शुरूआत की गई है, जिसके तहत आम आदमी पार्टी के सभी नेता, विधायक और कार्यकर्ता अपनी डी.पी. बदल रहे हैं। इस कैंपेन के तहत आप के सभी नेता, विधायक और पार्षद और कार्यकर्ता अपनी डी.पी. बदलेंगे। बता दें कि दिल्ली के सी.एम. अरविंद केजरीवाल ई.डी. की हिरासत में हैं। हालांकि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। वहीं यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे। इन सब सवालों को लेकर फिलहाल संशय बरकरार है और आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि हालात कैसे होंगे।
AAP started this big campaign in Punjab to protest against the arrest of Kejriwal.