FRONTLINE NEWS CHANNEL

पंजाब के Schools का समय 1 अप्रेल से बदला, जानें क्या है नई Timing

चंडीगढ़: पंजाब के स्कूलों में अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र के लिए शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। जहां 28 मार्च को प्रदेश के स्कूलों में PTM होगी, वहीं 1 अप्रैल से स्कूलों के समय में बदलाव होगा। शिक्षा विभाग के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा, जबकि मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का समय भी सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।

बताया जा रहा है कि सितंबर तक स्कूल का समय ये ही रहेगा। बता दें कि पहले प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक था, जबकि मिडल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2.50 बजे तक था।

फिलहाल शिक्षा विभाग ने स्कूलों को 20 मार्च तक रिजल्ट तैयार करने को कहा है। अब 28 मार्च को मेगा पी. टी.एम. आयोजित की गई है, जिसका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।

Timings of schools in Punjab changed from April 1, know what is the new timing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *