FRONTLINE NEWS CHANNEL

Divya Jyoti jagrati sansthanFrontline news channelHoshiarpur

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा केशो मन्दिर में श्री राम कथा का आयोजन

16 मार्च होशियारपुर (रमेश कुमार) ज्योति जाग्रति संस्थान एवं समूह नगर निवासियों द्वारा श्री केशो मंदिर (शक्ति मंदिर) में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 20 मार्च से 24 मार्च, सायं 7 बजे से रान्नि 10 बजे तक किया जाएगा है। श्री राम कथा की त्यारियाँ खूब अच्छे से चल रही हैं। स्वामी सज्जनानंद ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कथा का वाचन करने हेतु विशेष रूप से देशों विदेशों का भ्रमण करते हुए कथा रस के पिपासुुओं को कथा रूपी अमृत का पान करवाने के लिए विश्व विख्यात मानस मर्मज्ञ साध्वी सुश्री शचि भारती जी अपनी संत मंडली के साथ होशियारपुर में पधार रहीं हैं। जिनकी ओजस्वी वाणी के माध्यम से हम सब कथामृत का रसपान करेगें। श्री राम कथा के सम्बन्ध में संध्या फेरियां भी निकाली जाएंगी। 17 मार्च को संध्या फेरी श्री बाबा बालक नाथ मंदिर, प्रह्लाद नगर से और 18 मार्च को संध्या फेरी श्री केशो मंदिर से शाम 3 बजे शुरू होगी। प्रभु भक्तों की सुविधा के लिए लंगर, पार्किंग, कुर्सियों की व्यवस्था का भी प्रबंध किया जाएगा। आप सभी से अपील है कि कथा में परिवार सहित पहुंच कर पुण्य के भागी बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *