जालंधर (रमेश कुमार): जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट जल्द शुरू हो रही है। सूत्रों के मुताबिक स्टार एयर कंपनी की 23 मार्च से आदमपुर से पहली फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी। यह पहली फ्लाइट आदमपुर से दोपहर के बाद जाएगी। स्टार एयर कंपनी की यह फ्लाइट रोजाना चलेगी और इसकी समय सारणी अगले एक-दो दिन में जारी हो जाएगी। स्टार एयर कंपनी के जहाज में 12 बिजनेस क्लास और 64 इकोनमी क्लास की सीटें हैं। एम्ब्रेयर ई.आर.जे.-175 में कुल सीटें 76 हैं। गौरतलब है कि गत रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का वर्चुअल उद्घाटन किया था। आदमपुर एयरपोर्ट 40 एकड़ में फैला हुआ है और नया टर्मिनल 6 हजार स्क्वायर फीट में तैयार किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में एक अन्य फ्लाइट भी शुरू हो सकती है, जो कि सरकारी कंपनी द्वारा संचालित होगी। उधर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं जबकि स्टार एयर कंपनी ने भी अपने स्टाफ की भर्ती शुरू कर दी है।