FRONTLINE NEWS CHANNEL

DeathFrontline news channel

सुप्रसिद्ध गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में हुआ निधन

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) बॉलीवुड जगत से बुरी खबर सामने आई है। दरअसल लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास का आज (72) निधन हो गया । बताया जा रहा है कि पिछले लंबे समय से बीमार थी, उनके मौत की खबर बेटी नायाब उधास ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर है।
आपको बता दें कि पंकज उधास की एल्बम बैसाखी, जो 1993 में रीलिज हुई थी, जो काफी सुपरहिट रही थी। पंजाबियों को काफी पसंद आई थी। इसके अतिरिक्त उन्होंने कई एल्बम भी रिकॉर्ड किये हैं और एक कुशल गज़ल गायक के रूप में पूरी दुनिया में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं।

उधर, पंकज उधास के पीआर ने बताया कि सिंगर की कई दिनों से तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। उनका निधन 26 फरवरी की सुबह करीबन 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था। पंकज जैसे गजल गायक का यूं दुनिया छोड़ जाना फैंस को गमगीन कर गया है। हर कोई सोशल मीडिया पर नम आंखों से सिंगर को आखिरी श्रद्धांजलि दे रहा है।

Famous singer Pankaj Udhas passes away at the age of 72

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *