20 फरवरी जालंधर (रमेश कुमार) जालंधर से अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार श्री गुरु रविदास चौक में कुछ बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने युवक पर दातर व तेजधार हथियारों से सिर पर वार किया जिससे सड़क पर खून ही खून बिखर गया। इस दौरान युवक बेसुध होकर सड़क पर गिर गया और उसके सिर पर काफी गंभीर चोटें आई हैं। घायल को सिविल अस्पातल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना नंबर 6 की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आबादपुरा के रहने वाली बंटी ने बलजिंदर सिंह बल्ली पर तेजधार हथियारों से हमला किया है। जिसे घायल अवस्था में सिविल अस्पतालम में भर्ती करवाया गया। वहीं घायल युवक बल्ली के पिता सुरिंदर सिंह ने बताया कि वह बूटा पिंड में रहते है और बल्ली रोड पर ढाबा चलाता है और ड्राइवरी का काम भी करता है। बदमाश बंटी उससे हफ्ता वसूली की मांग कर रहा था। विरोध करने की रंजिश के चलते बंटी ने बल्ली पर तेजधार हथियारों से वार कर दिया।
Youths killed a young man with sharp weapons in broad daylight in Jalandhar.
2,123