FRONTLINE NEWS CHANNEL

पंजाब के इन शहरों में दूध की सप्लाई हुई बंद लोग हुए परेशान

10 फरवरी जालंधर (रमेश कुमार): शहर में वेरका ब्रांड के दूध की नई सप्लाई बंद हो गई है। दरअसल वेरका दूध की सप्लाई करने वाले गाड़ियों के ड्राइवरों ने हड़ताल शुरू की है जिसके चलते करीब 40 गाडियां वेरका मिल्क प्लांट के अंदर खड़ी कर दी गई है। 

ड्राइवरों का आरोप है कि करेट में लीक होने वाले दूध के पैकेट का सारा नुकसान उन पर थोपा जा रहा है। शुक्रवार शाम 7 बजे से ड्राइवरों ने हड़ताल शुरू कर रखी है जो अब भी जारी है। अभी भी दूध की नई सप्लाई जालंधर समेत सुल्तानपुर लोधी, होशियारपुर, करतारपुर और इसके नजदीकी शहरों में नहीं जा रही है। फिलहाल ड्राइवर अपनी डिमांड को लेकर अड़े हुए हैं।

Milk supply stopped in these cities of Punjab, people upset

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *