कपूरथला 7 फरवरी (रमेश कुमार) कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के गांव पसान कदीम में एक बहुत ही दर्दनाक घटना हुई है। यहां आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि एक प्रवासी महिला को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं एक महिला सिविल अस्पताल कपूरथला में उपचाराधीन है। जानकारी देते हुए गांव वासियों ने बताया कि रामपरी देवी पत्नी केवल ठाकुर निवासी पसान कदीम जब पशूओं के लिए हरा चारा लेने गई तो आवारा कुत्तों ने रामपरी देवी पर बुरी तरह हमला कर दिया व उसे नोच-नोच कर खा लिया और उसकी खोपड़ी दिखने लग गई। गांव वासियों ने बताया कि इससे कुछ दिन पहले अस्सु कुमार पुत्र दिनेश मुनि नाम के बच्चे को भी आवारा कुत्तों द्वारा नोचा गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। वहीं पिंकी देवी पत्नी जोगी मुनि नामक महिला जो कि सिविल अस्पताल कपूरथला में उपचाराधीन है।
गांव वासियों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और कहा है कि आवारा कुत्तों पर प्रशासन को काबू पाना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें। मौके पर पहुंच कर थाना कबीरपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी की मोर्चरी में रखवा दिया है।
A soul-shattering incident. Dogs tore a woman to death