लुधियाना : खन्ना में घने कोहरे के कारण दर्दनाक सड़क होने की सूचना है। मिली खबर के अनुसार आज खन्ना के दोराहा में स्कूल बस व ट्राले में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें स्कूल बस पलट कर गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 2 बच्चे, ड्राइवर हेल्पर स्वार थे। गनीमत रही इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
घटना की सूचनी तुरन्त पुलिस को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस दोराहा से बच्चों को लेने के बाद नहर वाली सड़क पर अजनोद के गुरुद्वारा साहिब के पास एक अध्यापक को लेने के लिए रुकी थी। इसी बीच पीछे से एक वैन को ओवरटेक करते हुए आ रहे ट्राले ने बस को टक्कर मार दी। वहीं दूसरी तरफ ट्राला ड्राइवर ने कहा कि स्कूल चालक की लापरवाही से उक्त हादसा हुआ है। घने कोहरे के कारण बस सड़क के बीचो-बीच खड़ी थी। बस ड्राइवर ने कहा कि उसने बस को सड़क किनारे खड़ा किया था। दोराहा थाना एसएचओ विजय कुमार सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
Major accident occurred due to dense fog, huge collision between school bus and trolley