जालन्धर 26 जनवरी (रमेश कुमार) पूरे पंजाब भर में 75वां गणतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। वहीं जालंधर में गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने तिरंगा फहराया। इस दौरान उनके साथ कई सीनियर नेता भी मौजूद है। बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान मंत्री हरपाल चीमा ने ध्वज फहरा कर सलामी ली।
वहीं हरपाल चीमा ने कहा कि वह पंजाबियों को गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी और धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी एक त्यौहार की तरह हैं। बता दें कि इस दौरान सुरक्षा को लेकर भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। स्टेडियम पुलिस छावनी में तबदील हुआ है। लगभग 1500 के पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। शहर के चप्पे-चप्पे में पुलिस बल तैनात और हथियारों से लैस हैं। इस समय सी.सी.टी.वी. वैन्स भी उपलब्ध हैं। गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस मनाने के चलते रूट डायर्वट किए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि रूटों का डायवर्जन दोपहर 1 बजे तक रहेगा।
Finance Minister Harpal Cheema hoisted the tricolor at Guru Gobind Singh Stadium in Jalandhar.