FRONTLINE NEWS CHANNEL

जालन्धर में बंद रहेंगे 11 बाज़ार जानें कब और क्यों.

जालन्धर 25 जनवरी (रमेश कुमार) जालंधरवासियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, गणतंत्र दिवस के मद्देनजर इलेक्ट्रानिक एसोसिएशन फगवाड़ा के अधीन आने वाले 11 बाजार 26 और 28 जनवरी को बंद रहेंगे। 

उक्त जानकारी प्रधान बलजीत सिंह आहलुवालिया ने दी है। उन्होंने बताया कि हर बार गणतंत्र दिवस पर बाजार बंद रखे जाते है और अब इस बार महीने का आखिरी रविवार भी साथ ही आ गया है। ऐसे में 26 और 28 जनवरी को बाजार बंद रहेंगे जिसमें प्रताप बाग मार्किट, मिलाप चौक मार्किट, भगत सिंह चौक मार्किट, शेरे पंजाब मार्किट, हांगकांड प्लाजा मार्किट, आहुजा मार्किट, कृष्णा मार्किट, सिद्धू मार्किट, चगाक बाग मार्किट, , गुरु नानक मार्किट और रेलवे रोड मार्किट बंद रहेगी। इस मौके पर मार्किट सदस्य भी मौजूद थे।

11 markets will remain closed in Jalandhar, know when and why.

Community-verified icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *