11 जनवरी (रमेश कुमार) जालंधर-अमृतसर हाईवे पर करीब आधा दर्जन के करीब लग्जरी गाड़ियां को आग लगने की खबर है। आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर जिंदा फाटक के पास सी.जी.एस. स्कूल के सामने त्रेहर आटो कार बाजार में पहले ऑडी कार को आग लगती है जिसके बाद एक-एक करके 5 गाड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में 5 गाड़ियां जली हैं। साथ ही कई अन्य गाड़ियों को भी नुक्सान पहुंचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जालंधर में जिंदा फाटक के पास शुक्रवार को सुबह करें 7:00 बजे आग लग गई, जिसके बाद एक के बाद एक कई कारें धूं-धूं कर जल उठीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगजनी की इस घटना में 1 बी.एम.डब्ल्यू., तीन ऑडी और एक इंडिका कर पूरी तरह जल कर खाक हो गईं। मौके के मौजूद लोगों ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को फोन कर इसकी जानकारी दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
सूचना मिलने पर थाना नं. 1 की पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, घटना में पीड़ित का 50 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
Terrible fire on Jalandhar-Amritsar highway, around half a dozen luxury cars burnt in smoke