9 जनवरी जालन्धर (रमेश कुमार) फायदा उठाते हुए लुटेरे दिन-रात हथियारों के बल पर वारादतों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मकसूदां से सामने आया हैं। थाना मकसूदां के अधीन आते रायपुर से बल्लां को जाती सड़क पर दिन चढ़ते ही लुटेरों ने एक युवक से गन प्वाइंट तथा दातर के बल पर स्पलैंडर मोटरसाइकिल लूट लिया तथा मौके से फरार हो गए।
जानकारी देते पीड़ित अंकित कपिला (22) पुत्र पवन कुमार कपिला निवासी रायपुर ने बताया कि वह प्रतिदिन सोमवार को शिव मंदिर में माथा टेकने जाता है। अंकित ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 8 बजे वह शिव मंदिर में चढ़ाने के लिए फूल-पत्ती लेने रायपुर से बल्लां की सड़क पर गया। जैसे ही वह फूल-पत्ती तोड़ने के लिए रूका तो उसके पास 2 युवक पैदल आकर रूके, जिन्होंने कपड़े से अपने मुंह ढके हुए थे।
दोनों लुटेरों में से एक ने गन दिखाई तथा दूसरे ने दातर के बल पर उससे मारपीट की तथा स्पलैंडर मोटरसाइकिल छीन लिया। लुटेरों ने जाते-जाते कहा कि वह इस लूट की शिकायत पुलिस थाना या किसी पुलिसकर्मी को न दे। उन्होंने ये भी कहा कि कल उसे यह मोटरसाइकिल वापस मिल जाएगा। इसके बाद वह फरार हो गए। वारदात के बाद अंकित ने अपने पिता तथा जानकारों को फोन पर सारा मामला बताया तो वह मौके पर पहुंचे। अंकित के पिता पवन ने इस सारे मामले की शिकायत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी। मामले की जांच करने के लिए ए.एस.आई. जतिन्द्र शर्मा पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे।
जल्द लुटेरे पकड़ लिए जाएंगे : एस.एच.ओ. सिकंदर सिंह विर्क
थाना मकसूदां के एस.एच.ओ. सिकंदर सिंह विर्क को जब इस मामले का पता चला तो उन्होंने लूटेरों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों के अलावा हाईवे पर लगे ढाबों पर भी चैकिंग की। उन्होंने कहा कि जो लुटेरे लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं वे किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे तथा उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने शिफ्टिंग नाके लगाए हुए हैं। जल्द ही लुटेरों को काबू कर लेंगे।
उन्होंने वाहन चालकों खासकर ट्रक चालकों को अपील की है कि, जब भी कहीं रूक कर आराम करना हो तो वह किसी भी सुनसान सड़क पर गाड़ी को खड़ा न करें। ड्राइवर हो सके तो ढाबों पर रूकें। इससे वे लूट तथा किसी अन्य प्रकार की अनहोनी से बच सकते हैं तथा पुलिस लोगों की सहायता के लिए 24 घंटे हाजिर है।
लूटी हुई बाइक से किसी बड़ी वारदात को अंजाम न दें लुटेरे
जिस तरह से लुटेरों ने जाते समय अंकित से यह कह कर मोटरसाइकिल लूट कर ले गए कि शिकायत न करना तुम्हें कल तुम्हारा मोटरसाइकिल वापस मिल जाएगा। यहां पर यह सोचने की बात है कि कहीं लुटेरे 1 दिन के लिए मोटरसाइकिल क्यों लूट कर ले गए। कहीं लुटेरे इस मोटरसाइकिल से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी तो नहीं कर रहे।
In Jalandhar, the robbers said this big thing while committing the crime at gun point