FRONTLINE NEWS CHANNEL

Frontline news channelJalandhar

Punjab वाले Be Alert! आने वाले 24 घंटे Jalandhar, Ludhiana, Amritsar…. के लिए हैं भारी

फ्रंट लाइन (जालन्धर) फ्रंट पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अभी-अभी मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे को लेकर राज्य के कुछ जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें जिला अमृतसर, बठिंडा, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना मोगा शामिल है।  

घने कोहरे में विजिबिलिटी न होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में अगर बहुत जरूरी काम हो तब ही घर से बाहर निकले नहीं तो गुरेज करें। बता दें कि इससे पहले राज्य में लगातार घने कोहरे को लेकर Red अलर्ट जारी किया जा चुका है। वहीं मौसम विभाग ने 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक मध्यम पहाड़ों में हल्की बारिश और ऊंचे स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की भविष्यवाणी की है।

People of Punjab, Be Alert! The coming 24 hours are heavy for Jalandhar, Ludhiana, Amritsar....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *